जवान पर हमला, जमीन विवाद में पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

Crime

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रॉयल कॉलोनी में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर सेना के जवान रूपेश कुमार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घटना थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई, लेकिन पुलिस के पहुंचने में करीब एक घंटे की देरी हुई, इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। जानकारी के अनुसार, रॉयल कॉलोनी निवासी रूपेश कुमार अपने नाम से रजिस्ट्री की गई जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे। इसी दौरान पास के रहने वाले राजू गोस्वामी, ब्रजेश गोस्वामी और सौरभ गोस्वामी ने बड़ौदा घाट चौक निवासी अमित सिंह और 25–30 अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर मजदूरों से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने निर्माणाधीन दीवारें तोड़ दीं और लोहे की सामग्री भी चोरी कर ली।

पुलिस की ओर से कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की गई : पीड़ित रूपेश कुमार ने बताया कि उन्होंने डायल-100 पर कई बार मदद की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस की ओर से कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की गई। घटना के लगभग एक घंटे बाद बागबेड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले हमलावर फरार हो चुके थे। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस को विवाद की जानकारी पहले से थी, क्योंकि यह जमीन विवाद पिछले कई वर्षों से चला आ रहा है। बावजूद इसके, थाना प्रशासन ने कभी भी मामले को सुलझाने की कोशिश नहीं की। रूपेश ने बताया कि विरोधी पक्ष सड़क बनाने के बहाने जमीन पर कब्जा करना चाहता है, जबकि जमीन उनके नाम पर रजिस्ट्री है। उन्होंने कहा कि आरोपितों ने कानूनी रास्ता अपनाने के बजाय हिंसक तरीका चुनना पड़ा। अब पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही है, इसलिए निष्पक्ष जांच के लिए उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की जाएगी।

Spread the love