Ranchi : रांची के फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा 17 से 23 सितम्बर 2025 तक 5वें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह मनाया गयो इस वर्ष का थीम आपकी सुरक्षा, अब सिर्फ एक क्लिक दूर: रिपोर्ट करें । इस वर्ष का थीम मरीज़ सुरक्षा सुनिश्चित करने में डिजिटल तकनीक की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर जोर देता है। राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ डीन प्रो. (डॉ.) शशि बाला सिंह, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) हीरेन्द्र बिरूआ, डीन (छात्र कल्याण) डॉ. शिव प्रिये एवं फार्माकोलोजी विभागाध्यक्ष एवं ढ५ढक समन्वयक प्रो. (डॉ.) आभा कुमारी द्वारा किया गया। सप्ताह भर चले इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों, छात्रों और आम जनता के बीच औषधियों से होने वाले प्रतिकूल प्रभावों की रिपोर्टिंग को लेकर जागरूकता बढ़ाना था, ताकि अधिक से अधिक लोग फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम ऑफ इंडिया से जुड़ सकें।
