रिम्स निदेशक ने फामाकोलॉजी विभाग का किया निरीक्षण

360° Ek Sandesh Live


sunil
रांची: रिम्स निदेशक प्रो (डॉ) राज कुमार ने शुक्रवार को फामार्कोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि फामार्कोलॉजी विभाग ने कॉर्पस फंड के सदुपयोग में अन्य विभागों के लिए मिसाल पेश की है। विभाग ने अब तक प्राप्त 5 लाख रुपये के कॉर्पस फंड से 2.5 लाख रुपये खर्च करते हुए टूटे फर्श, टूटी खिड़कियों, परदे आदि की मरम्मत व नवीनीकरण कर विभाग को सुदृढ़ बनाया है। बाकी के विभागों को इसी तरह कॉर्पस फंड का इस्तेमाल अपने विभाग को सुदृढ़ करने में लगाना चाहिए। मौके पर फामार्कोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ आभा कुमारी, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, उपाधीक्षक 2 डॉ राजीव रंजन व विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Spread the love