रक्तवीर सम्मान से नवाजे गए पत्रकार आदिल रशीद

Education States

Eksandeshlive Desk
रांची: सक्रिय स्वैच्छिक रक्तदान संगठन लहू बोलेगा संस्था के द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के पूर्व संध्या पर रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सदर अस्पताल के सामने सत्य भारती हॉल में किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर सैयद इकबाल ने की और संचालन लहू बोलेगा संस्था के संयोजक नदीम खान ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन हिदायतुल्लाह खान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रांची एसडीओ उत्कर्ष कुमार, रांची सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, एदारा ए शरिया झारखंड के नाजिम आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, जमीयत उलेमा झारखंड के महासचिव मौलाना डॉक्टर असगर मिस्बाही थे। इस कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले पत्रकार आदिल रशीद को रक्तवीर सम्मान समारोह 2024 से एसडीओ, चेयरमैन, सिविल सर्जन के हाथो सम्मानित किया गया। इनके अलावा 82 रक्तदाता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के प्रमुख प्रतिनिधिगण, मीडिया, को रक्तदान करने में अहम भूमिका निभाने के फलस्वरूप मोमेन्टो, शॉल देकर रक्तवीर सम्मान 2024 से नवाजा गया। इस मौके पर डॉक्टर मुजफ्फर हुसैन, मो कामरान, इमरान अंसारी, साजिद उमर, काजी मसूद फरीदी, अनिल अंशुमन, समेत कई लोग उपस्थित थे।

Spread the love