Eksandeshlive Desk
धनबाद: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के साथ मंडल रेल प्रबंधक के साथ इस वर्ष की पांचवी स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक बुधवार को शुरू हुई। मंडल रेल प्रबंधक सभागार में आयोजित इस बैठक का संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार तथा सहयोग मंडल कार्मिक अधिकारी आर आर लकड़ा ने किया जबकि रेलकर्मियों के पक्ष की अध्यक्षता अपर महामंत्री सह पीएनएम इंचार्ज मो ज़्याऊद्दीन ने किया। बैठक में पहले दिन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डीएल चौरसिया, वरीय मंडल विद्युत अभियंता संजीव कुमार, वरीय मंडल अभियंता (स्टेट) आरके सोनवाल तथा सहायक विद्युत अभियंता ( सामान्य) एसके घोषाल एवं ईसीआरकेयू की ओर से सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा सहित बीके साव, आरके सिंह, सोमेन दत्ता, आईएम सिंह, रूपेश कुमार, एके तिवारी, सुनील कुमार सिंह, महेन्द्र प्रसाद महतो, जेके साव और एनके खवास शामिल हुए।
बैठक में रेलकर्मियों से जुड़े विद्युत विभाग के कर्मचारियों का मई 2021 से जुलाई 2022 तक के ओवरटाइम भत्ते का भुगतान,चोपन क्षेत्र के रेलकर्मियों के आकस्मिक इलाज के लिए हेरिटेज अस्पताल वाराणसी से अनुबंध, धनबाद मंडल के विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सकों की बहाली, टोरी में अस्पताल की शुरुआत, बरवाडीह रनिंग रूम में सब्सिडी युक्त मील की व्यवस्था करने साहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।