सृजन रांची शाखा ने 30 बच्चों को किया दांत का इलाज

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

रांची: विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सृजन शाखा रांची द्वारा कोशिश संस्था मे दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सृजन शाखा की सदस्या डॉ राशि सरावगी ने 30 आर्टिस्टिक बच्चों का फ्री डेंटल चेकअप किया। एवं स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के उपचारों के साथ-साथ दांतों को ठीक से रखने की उपायों की विस्तृत जानकारी दी। तथा सभी बच्चों को टूथब्रश और पेस्ट दिए गए। इस कार्यक्रम में सृजन शाखा अध्यक्षा नेहा सरावगी, सचिव रीता मोदी, प्रतिमा अग्रवाल, शालू सिंघानिया, नम्रता आदि उपस्थित थी।