रांची: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच सृजन शाखा के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय सृजन सस्पार्कल मेले में दूसरे दिन लोगों ने जमकर खरीदारी की। दीपावली का त्यौहार को देखते हुए बहने कपड़े बंदनवार मोमबत्ती लड्डू गोपाल की पोशाक चादर वगैरा खरीदते हुए नजर आई। स्टॉलधारी बहने काफी खुश नजर आई। मेले में सुबह से ही रौनक लगी हुई थी शाम होते-होते काफी भीड़ हो गई साथी लोगों ने लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया उठाया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमिता केडिया, राशी सरावगी, सोनलअग्रवाल, श्वेता सरावगी, शालू सिंघानिया नम्रता बागला अनामिका केडिया, आकृति सिंघानिया,सोनम सरावगी, शिखा सुरेका, सोनल जैन, सपना अग्रवाल, श्रेया सराफ, निधि इंदौरिया, निकीता पाटोदिया, सुप्रिया पाटोदिया, नूपुर सरावगी, दीपा हेतमसरिया, दीपिका नर्सारिया, प्रीति हेतमसरिया,पूजा पोद्दार सहित कई लोग थे ।
