स्वास्थ्य विभाग द्वारा रांची के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर छापेमारी

360° Ek Sandesh Live

शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के दरे में तंबाकू संबंधित पदार्थ की बिक्री एवं इस्तेमाल रोकने हेतु जिला प्रशासन एवं *
रांची: गुप्त सूचना के आधार पर जिला प्रशासन एवं तंबाकू नियंत्रण कोषांग रांची के तत्वाधान में रांची के विभिन्न इलाकों में छापामारी की गई। जिसका नेतृत्व बरियातू थाना प्रभारी सुरेश मंडल एवं जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग रांची के जिला कंसलटेंट श्री सुशांत कुमार के संयुक्त नेतृत्व में किया गया । अभियान के दौरान खास तौर पर ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जो की शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में तंबाकू संबंध पद्धार्थ की बिक्री एवं इस्तेमाल करते हुए पाए गए जो की उडळढअ अउळ 2003 के रएउ 4 एवं 6 इ का उल्लंघन पाया गया । कुछ ऐसे भी प्रतिष्ठान पाए गए जहां पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से तंबाकू संबंधी पदार्थ का प्रचार प्रसार किया जा रहा था । इस छापामारी के दौरान कुल 16 प्रतिष्ठानों की जांच की गई इनमें से कुल 7 प्रतिष्ठान से कोटपा एक्ट 2003 का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित धाराओं में जुर्माना वसूला गया।