सड़क दुर्घटना: अनियंत्रित ट्रक ने सीयूजे के छात्र-छात्रा को कुचला, दर्दनाक मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: मांडर थाना क्षेत्र के मलटूटी पुल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार छात्र और छात्रा को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में मरने वाले दोनों लोगों में से ऐश्वर्या पश्चिम बंगाल के हावड़ा की रहने वाली है। जबकि देवदास बंगाल के सुंदरबन का रहने वाला है।
मांडर थाना प्रभारी राहुल ने बताया कि सड़क हादसे में बाइस सवार दो छात्रों की मौत हो गई। बुधवार को बाइक पर सवार सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दोनों छात्र मलटूटी पुल के पास बने डायवर्सन से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक मालवाहक ट्रक ने दोनों को पीछे से कुचल दिया। दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने ट्रक और चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Spread the love