Eksandeshlive Desk
लोहरदगा : जनपद के सेन्हा थाना क्षेत्र के मुस्लिम मुहल्ला स्थित छोटी मस्जिद के समीप गुरुवार को अनियंत्रित होकर एक बाइक बिजली खम्भे से जा टकराई, जिसमें सवार तीन व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल गये। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां के चिकित्सकों ने दो की हालात चिंताजनक होने पर रांची रिम्स के लिए रेफर कर दिया, जहां पर एक की मौत हो गई।
घायलों की पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र के कोयनार टोली निवासी पंकज उरांव (14), झखरा जितिया टोली निवासी विजय उरांव (16)और गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के गोया निवासी मनोज उरांव (17)के रूप में की गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से सदर अस्पताल लोहरदगा में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान पंकज उरांव एवं विजय उरांव की स्वास्थ्य स्थिति को चिंताजनक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। रांची रिम्स में इलाज के दौरान पंकज उरांव की मौत हो गई, जबकि विजय उरांव की स्थिति गंभीर बनी हुई है।