अपराधिक घटना की योजना बनाने हथियार के साथ तीन गिरफ्तार, एक फरार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: नगड़ी थाने की पुलिस ने अपराधिक घटना का अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मिन्हाज अंसारी (29) वर्ष समीम अंसारी (23)वर्ष और मो० शरफराज अंसारी (23) वर्ष तीनों नगड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाला शामिल है।
एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली की नगड़ी चौक के पास कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी सुमीत कुमार अग्रवाल के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय टू के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगड़ी चौक के पास एक खडे ठेले के पास चार युवक खडे थे। पुलिस की गाड़ी को देखकर चारो युवक भागने लगे। जिस पुलिस बल के जवान ने तीन युवको को दौड़ाकर पकडा। पकड़े गये अपराधियो में मिनहाज अंसारी, समीम अंसारी, मो० शरफराज अंसारी के पास से एक अबैध देशी कट्टा, एक खोखा, एक जिंदा कारतुस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। जब कि एक अपराधी अंधेरे को लाभ हुए फरार हो गया। फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।