Amit Ranjan
जलडेगा: प्रखंड के ओडगा हुरदा मार्ग पर एक मोटरसाइकिल चालक युवक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया, फलस्वरूप चालक युवक एवं वाहन में सवार युवक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार टोनिया करंजटोली निवासी सामसोन कंडुलना 19 वर्ष एवं अनिल कंडुलना 18 वर्ष दोनों मोटरसाइकिल में सवार होकर वाहन नंबर OD–14 S –9817 से कही जा रहे थे। इसी दरम्यान चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, फलस्वरूप दोनों युवक सड़क से दूर जा गिरे , जिससे दोनों व्यक्ति का एक एक पैर टुट गया और शरीर के कई हिस्सों में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, ग्रामीणों द्वारा तत्काल ओडगा थाना को सुचना दी गई। सुचना के साथ ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची एवं पुलिस द्वारा परिजनों को सुचना दी गई। परिजन भी बिना देर किए घटनास्थल पर पहुंचे एवं आनन फानन में दोनों को निजी वाहन कर ईलाज हेतु राऊकेला अस्पताल ले गए।