सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची : ओरमांझी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीपी पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। यह घटना बिते गुरुवार की रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे की बताई जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बबलू मेहता एवं आकाश यादव अरगडा सिरका के निवासी हैं। बताया जाता है कि दोनों बाइक सख्या जेएच जीरोटू एकेजे 6566 में सवार होकर सिरका से रांची की ओर जा रहे थे,इसी दौरान जैसे ही ओरमांझी बीपी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे की एक तेज रफ्तार टोयटा वाहन जेएच जीरो फाईव के 1683 ने पिछे से जबरदस्त ठोकर मार दी,जिससे दोनों की मौत हो गई। वहीं ओरमांझी पुलिस द्वारा मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया ।