सड़क दुर्घटना में एसआईएसफ के जवान हुआ गंभीर रूप से घायल

Ek Sandesh Live

टंडवा(चतरा):थाना क्षेत्र अंतर्गत सराढु उत्क्रमित उच्च विद्यालय के समीप रविवार के सुबह लगभग दस बजे डीजल टैंकर वाहन संख्या जे, एच,13 एफ 1228 ने मोटरसाइकिल सवार नंबर जे, एच 09भी 9540 एसआईएसएफ जवान आनंद सिंह को अपने चपेट में ले लिया। घायल जवान मगध कोलवरी के चमातू (अमरवाडीह) पुलिस पिकेट में ड्यूटी करता था।इस दुर्घटना में एसआईएसफ जवान का माथा फटा एवं पैर टूट गया।दुर्घटना होने के बाद उक्त टैंकर वाहन घटनास्थल से फरार हो गया,परंतु मौके पर उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त वाहन का पीछा करते हुए गाडी को पकड़ लिया। इसके साथ ही घटना स्थल पर मौजूद लोगों के द्वारा तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायल जवान को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टंडवा भेज दिया। परंतु वहां पर डॉक्टरो ने जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए, प्राथमिक उपचार करते कर बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया। यह डीजल टैंकर वाहन सीसीएल के मगध कोल परियोजना से ट्रांसपोर्ट का कार्य कर रही, पीएनएम कंपनी के कोल वाहनों में डीजल के सप्लाई का काम करता है।