सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु लगातार जागरूकता एवं जांच अभियान चलाएं: उपायुक्त

360° Ek Sandesh Live States

सिमडेगा: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में उपायुक्त ने वर्ष 2023 में हुए अब तक की दुर्घटना की जानकारी ली। यातायात नियमों के पालन सुनिश्चित कराते हुए लगातार विशेष जांच अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया।

जिला परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव ने उपायुक्त बताया कि परिवहन विभाग एवं थाना से सामन्वय स्थापित कर लगातार विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पिछली वर्ष की तुलना में दिसंबर माह में सड़क दुर्घटनाओं में कमी हुई है। उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु लगातार जागरूकता एवं जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च पथ एवं आर.सी.डी. अभियंता को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही सड़क में चलते समय क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए उसे संबंधित बोर्ड व स्लोगन लगाने का निर्देश दिया। साथ ही सड़क किनारे दुर्घटना संभावित पेड़ एवं विद्युत पोल को हटाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार अभियान चलाते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला अन्तर्गत सभी पेट्रोल पम्प संचालक एवं प्रबंधक को सड़क सुरक्षा में आवश्यक सहयोग करने हेतु निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी पेट्रोल पंप पर अच्छी गुणवत्ता वाला सी.सी.टी.वी. कैमरा अधिष्ठापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। “नो हेलमेट’ नो पेट्रोल” से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी पेट्रोल पंप संचालक से दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने हेतु जागरूक करने एवं जो बिना हेल्मेट का उपयोग कर अपने वाहन का परिचालन करते है। उनको नो हेल्मेट नो पेट्रोल का अनुपालन कराने का निर्देश दिया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति सहयोग करते हुए पांच बेरिकेट्स उपलब्ध कराने की बात कहीं। इसके अलावा उपायुक्त महोदय ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों से छोटी-छोटी नागरिक सुविधाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। बैठक में सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि, कोलेबिरा मो० शामी आलम, विधायक प्रतिनिधि सिमडेगा संतोष कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, परिवहन विभाग के कर्मी गण एवं अन्य उपस्थित थे।