झापा युवा जिलाध्यक्ष सन्देश एक्का हुए शामिल
Amit Ranjan
सिमडेगा/कोलेबिरा: कोलेबिरा प्रखंड के जुरकेला गिरजा टोली में शुक्रवार को धूमधाम के साथ क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पार्टी के युवा नेता संदेश एक्का, जिला सचिव राहुल कुमार ,उपाध्यक्ष दिवाकर दास ,पंचायत उपाध्यक्ष पवन विश्वकर्मा उपस्थित हुए। सर्वप्रथम पारंपरिक वेशभूषा एवं ढोल नगाड़े के ताल पर आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया ,जहां पर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति करते हुए सभी लोग क्रिसमस गैदरिंग का आनंद उठाया। अपने संबोधन में युवा नेता संदेश एक्का ने कहा- आज हम सब एक जगह संगठित होकर क्रिसमस गैदरिंग मना रहे हैं, यह परमपिता परमेश्वर की कृपा है कि जहां पर हम लोग कोरोना जैसे महामारी से बचकर आज हम परमेश्वर के आने से पूर्व उत्सव मना रहे हैं। आप सभी परमपिता परमेश्वर की बताई मार्ग पर चलकर लोगों के बीच सेवा और दिन ,दुखिया एवं गरीबों की मदद करें। हमारा यह पर्व शांति एकता और भाईचारे का संदेश देता है और सभी लोगों को मिलकर इस त्यौहार में अपने अंदर छुपी बुराइयों को दूर करने की प्रतिज्ञा लेने की आवश्यकता है ताकि समाज में एक नई ऊर्जा का संचार हो सके। इस मौके पर गिरजा टोली गांव के काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे वहीं आयोजन समिति उपवन डूंगडुग, शोषण डूंगडुग, जयदीप कुल्लु, फूलमनी टेटे, सुरेश टेटे, विश्वास टेटे, अनूप, अनिल, जुनास, नवीन टेटे आदि उपस्थित हुए।