Eksandeshlive desk
सिमडेगा: डीएवी पब्लिक स्कूल सिमडेगा के कक्षा नवम के छात्र सुफियान खान की सड़क दुर्घटना में हुई असामयिक मौत से पूरा विद्यालय परिवार शोकाकुल है। विद्यालय प्रशासन ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शिक्षक दिवस का कार्यक्रम रद्द कर दिया। प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने कहा कि सुफियान की मृत्यु विद्यालय के लिए अपूरणीय क्षति है। हाल ही में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में वेटलिफ्टिंग का स्वर्ण पदक जीतकर उसने स्कूल का मान बढ़ाया था। प्रार्थना सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान प्राचार्य मिश्रा भावुक हो उठे और सभी शिक्षकों ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की। विद्यालय की छुट्टी के बाद प्राचार्य सहित सभी शिक्षक दिवंगत छात्र के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। गौरतलब है कि बुधवार की अहले सुबह एक दर्दनाक स्कॉर्पियो दुर्घटना में सुफियान की मौके पर ही मौत हो गई थी। यह खबर मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई।
