सड़क हादसे में मां-बेटी सहित तीन की मौत

Road Accident

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-18 पर झरिया मोड़ के पास गुरुवार देर रात एक सड़क हादसे में मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता से जमशेदपुर की ओर आ रही एक मारुति स्विफ्ट कार (डब्लूबी 51सी7151) सामने चल रहे 14 चक्का ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह ट्रक के नीचे फंस गई और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में कोलकाता के चक्रबाड़िया रोड निवासी चालक गणेश रॉय (50), जमशेदपुर के कदमा प्रथिक बिहार निवासी कुसुमिता पटनायक (55) और उनकी बेटी मोनिका पटनायक (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही बहरागोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मशक्कत कर तीनों को बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है।

Spread the love