सिमडेगा: जिला में सड़क हादसों को नियंत्रित करने समेत अन्य संबंधित विषयों को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सड़क सुरक्षा के नियमों का अक्षरशः अनुपालन कराने के साथ ही विगत दिनों में सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु उपायुक्त द्वारा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। जिसका अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। राष्ट्रीय उच्च पथ- 143 पर फ्लेंक करने, झाड़ियों की कटाई-छटाई करने एवं ब्रेकर बनाने का निर्देश दिया गया था। राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग के अधिकारी ने बताया कि ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत संभावित दुर्घटना क्षेत्र अर्जुन डोढ़ा के आसपास झाड़ियां की कटाई-कराई जा रही है। साथ ही समय पर संभावित दुर्घटना क्षेत्र पर ब्रेकर बनाने का अवशोषण दिया है। उपायुक्त ने राष्ट्रीय उच्च पथ में कोलेबिरा घाटी गाड़ा नाला के पास फ्लेंक करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ -143 दोनों तरफ अतिक्रमण को लगातार हटवाते रहनें का निर्देश दिया। वहीं खराब पड़े शौचालय जो सदर अस्पताल गेट पास है उसे भी यथाशीघ्र हटाने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रबंधन नगर परिषद् प्रशासक पदाधिकारी को समन्वय स्थापित करते हुए शहरी क्षेत्र अंतर्गत अन युज विद्युत एवं बीएसएनएल पोल को एक सप्ताह के अंदर हटवाने का निर्देश दिया। इसके अलावे वेंडिंग जॉन का निर्धारण करते हुए ठेले पर बिक्री करने वाली दुकानदारों को निर्धारित स्थानों पर दुकान लगवाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने थाना प्रभारी, सिमडेगा को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय उच्च पथ के दोनों तरफ हटाए गए दुकान दोबारा ना लगे इसे सुनिश्चित करें। इसके पश्चात उपायुक्त द्वारा हिट एंड रन मामलों की समीक्षा की। जिस पर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में 16 मामले का निष्पादन किया जा चुका है। वहीं चार मामले प्रक्रियाधीन है। तथा 08 मामले पर विभिन्न दस्तावेज के अधूरे होने के कारण लंबित है। साथ ही उन्होंने बताया कि जनवरी माह 2025 में कुल 794 वाहनों की जांच की गई जिसमें बिना हेलमेट के 293, बिना चालक का अनुज्ञप्ति के 176, टेंपो 158 एवं अन्य व्यावसायिक वाहन 167 की जांच की गई। जिसके अंतर्गत जनवरी माह 2025 में वाहन जांच से कुल 1084916/- दंड राशि की वसूली की गई है। हिट एंड रन से संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त महोदय ने सड़क दुर्घटना में मृत के परिजनों से लगातार संपर्क बनाते हुए यथाशीघ्र लंबित सभी मामले का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जिले में लगातार हेलमेट जांच अभियान चलते रहने का निर्देश दिया। स्वास्थ विभाग अंतर्गत संचालित एंबुलेंस व्यवस्था की समीक्षा की गई। जिस पर सिविल सर्जन ने बताया कि एंबुलेंस की संचालन हेतु अभी नई एजेंसी का चयन किया गया है। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि गोल्डन आवर पर मरीज को रांची एवं राउरकेला रेफर करने हेतु एक बेहतर एंबुलेंस की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके अलावे बैठक में कई अन्य महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। बैठक में डीएसपी, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि, सिमडेगा थाना प्रभारी, सिमडेगा, नगर परिषद् सिटी मैनेजर, सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।