सड़क निर्माण का मुख्य उद्देश्य एक पंचायत से दूसरे पंचायत को जोड़ना है: धीरज प्रसाद साहू

360° Ek Sandesh Live Politics

NUTAN

लोहरदगा: रविवार को विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव योजना सह वित्त विभाग वाणिज्य कर विभाग एवं खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार एवं राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के कर कमलों द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत जुरिया तिगरा पथ ( लालपुर)से अरकोसा तक 3.08 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया गया। यह सड़क लागत 2 करोड़ 57 लाख लागत से तैयार होगी जो लालपुर से सेंबर टोली, पोढहा टोली अरकोसा ग्राम को जोड़ेगी,इस मौके पर माननीय वित्त मंत्री ने कहा कि यह सड़क पूर्व में काफी जर्जर थी जिससे आवागमन बाधित होती थी और स्थानीय ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था, अब इस सड़क के निर्माण से आवागमन काफी सुगम हो जाएगा और व्यापार, आयात निर्यात को बढ़वा मिलेगा। राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि इस सड़क के बनने से स्थानीय ग्रामीणों में काफी हर्ष है इस सड़क निर्माण का मुख्य उद्देश्य एक पंचायत से दूसरे पंचायत को जोड़ना है जिससे सभी ग्रामों को मुख्य धारा से जोड़ा जा सके और आधारभूत संरचना का लाभ मिल सके। मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, विशाल डुंगडुंग, मुज़म्मिल अंसारी, अंसारी, रविंदर खेरवार, पंकज तिवारी,अनिस खान, रौनक इकबाल, रफीक अंसारी,सुशीला मिंज,फारूक हुसैन,कमरूल इस्लाम,तारिक अनवर,वीरेंद्र उरांव,सुशील उरांव,वसंत उरांव,भिखु उरांव, मोबीन अंसारी, खुसबू उरांव मोसिब अंसारी,समीर उरांव,आदि उपस्थित थे।