सड़क सुरक्षा एवं साइबर क्राइम पर विशेष चौकसी आवश्यक: हारिस बिन जमां

360° Crime Ek Sandesh Live

क्राईम मीटिंग में लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन, क्रिसमस आदि त्योहारों पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश

Nutan

लोहरदगाः लोहरदगा के पुलिस कप्तान हारिस बिन जमां द्वारा सदर थाना परिसर स्थित पुलिस प्रशिक्षण भवन में बुधवार को जिले के सभी शीर्ष पुलिस पदाधिकारियों, थाना अध्यक्षों व अन्य अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग किया गया। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानों के थानाध्यक्षों से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा कर कई अहम निर्देश दिए। जिले में विधि-व्यवस्था संधारण, वाहन चेकिंग, गश्ती, कुर्की व वारंटियों के मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का आदेश दिया गया। पुलिस कप्तान ने पुलिस और पब्लिक के बीच रिश्ते को प्रगाढ़ करने तथा थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को बेहतर ढंग से निष्पादित करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा गया कि थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों के अपराध पंजी में शामिल अपराधियों की कुंडली पर भी नजर रखें। क्राइम मीटिंग में उन्होंने थानेवार लंबित मामले, शिकायतें लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट नोटिसों का तामिला आदि की भी समीक्षा कीं। एसपी ने रात्रि गश्ती तेज करने, थाना कांडों का त्वरित निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। घंटों चली इस मीटिंग में आपराधिक घटनाओं और उससे संबंधित कारवाई पर चर्चा हुई। आपराधिक घटनाओं, लूट-पाट, हत्या सहित अन्य घटनाओं में अब तक कारवाई और उपलब्धियों के बारे में जानकारी ली गई। पुलिस निरीक्षक व थानेदारों को स्पष्ट तौर पर कहा कि हर हाल में क्राइम कंट्रोल होनी चाहिए। साथ ही आगामी क्रिसमस आदि त्योहारों, सड़क सुरक्षा एवं साइबर क्राइम पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिए गए। पुलिस कप्तान ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र आदि से सम्मानित करने का भरोसा दिलाया। बैठक में सीआरपीएफ के कमांडेंट राहुल कुमार, डीएसपी (मुख्यालय) परमेश्वर प्रसाद, किस्को अंचल के इंस्पेक्टर मंटू कुमार, लोहरदगा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल उरांव, किस्को थाना प्रभारी पोलीकार्प टोप्पो, कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार, पेशरार थाना प्रभारी अख्तर अली, सेन्हा अभिनव कुमार, भंडरा गौतम कुमार, कैरो, जोबांग शशि शेखर, बगड़ू पंकज कुमार शर्मा, महिला थाना प्रभारी किरण पंडित, सेरेंगदाग अनंत मरांडी आदि समेत सभी विभागों के इंचार्ज सहित शीर्ष पदाधिकारी मौजूद थे।