सैमसंग टीवी प्लस ने चैनल लाइनअप का किया विस्तार

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

रांची: सैमसंग टीवी प्लस, जो भारत में सैमसंग का फ्री ऐड-सपोर्टेड स्ट्रीमिंग टीवी सर्विस है, ने इंडिया टीवी ग्रुप के साथ मिलकर चार नए चैनल लॉन्च किए हैं। इस साझेदारी के तहत, इंडिया टीवी ग्रुप के खास सीटीवी चैनल्स – इंडिया टीवी, इंडिया टीवी स्पीड न्यूज, इंडिया टीवी आप की अदालत, और इंडिया टीवी योगा अब सैमसंग टीवी प्लस पर उपलब्ध होंगे। अब दर्शक आसानी से न्यूज़, करंट अफेयर्स, फिटनेस और मनोरंजन के बेहतरीन कार्यक्रम देख सकते हैं।

सैमसंग टीवी प्लस एक फ्री स्ट्रीमिंग सर्विस है, जो सैमसंग स्मार्ट टीवी पर पहले से इंस्टॉल होती है। यह सर्विस न्यूज़, खेल, मनोरंजन समेत कई प्रकार के 100 से अधिक लाइव चैनल्स और हजारों फिल्में और शोज़ ऑन-डिमांड उपलब्ध कराती है।

सैमसंग टीवी प्लस के हेड ऑफ पार्टनरशिप्स, कुणाल मेहता ने कहा, “सैमसंग टीवी प्लस हमेशा अपने दर्शकों तक फ्री ऐड-सपोर्टेड स्ट्रीमिंग टीवी के जरिए बेहतरीन कंटेंट पहुंचाने में सबसे आगे रहा है। हम अपने उपभोक्ताओं को ऐसा कंटेंट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो उनके लिए दिलचस्प और उपयोगी हो। इंडिया टीवी ग्रुप के चार नए चैनलों को जोड़ना हमारे इस विजन को दिखाता है कि हम उच्च गुणवत्ता और विविधतापूर्ण कंटेंट प्रदान करना चाहते हैं।

Spread the love