सैनिक मिशन स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया विंटर कार्निवल

360° Education Ek Sandesh Live

RAJU CHAUHAN

पुटकी : मिशन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित सैनिक मिशन स्कूल, पुटकी, में विंटर कार्निवल धूम-धाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत वेलकम सॉन्ग से हुई, उपस्थितजनों का अभिनंदन किया। इसके बाद बच्चों ने शहीदी बाल दिवस मनाया छोटे साहबजादे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह की शहादत को नमन किया, इतिहास में गुरु गोविंद सिंह एक विलक्षण क्रांतिकारी संत व्यक्तित्व हैं। गुरु गोविंद सिंह जी सिखों के दसवें गुरु हैं। बच्चों ने नाट्य कर सबका मन मोह लिया। साथ ही स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों के लिए “Winter Carnival” में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा स्कूल परिवार बड़े मनोयोग के साथ लगा रहा।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल सविता पाण्डेय, शिक्षक मनोज कुमार, ईमा कुंडू, मिताली चटर्जी, संजय पाठक, निखिल गुप्त, जेबा परवीन, सरिता रजक, सुमन कुमारी, गायत्री मिश्रा, आशा टुडू, नयन दुबे, अश्वनी पांडे, ज्ञानति सिंह इत्यादि सभी शिक्षकों का योगदान रहा।

Spread the love