सामाजिक न्याय यात्रा से प्रभावित होकर लोकहित अधिकार पार्टी को अपना रही है ग्रामीण: हरिनाथ साहू

360° Ek Sandesh Live Politics


Sunil Verma
राँची: लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत लोकहित अधिकार पार्टी के तत्वावधान में सामाजिक न्याय यात्रा बहुत ही प्रभावकारी होती जा रही है । प्रदेश उपाध्यक्ष सह राँची लोकसभा प्रभारी हरिनाथ साहू एवं रांची जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में 1 नवम्बर से यात्रा लगातार जारी है। यात्रा के माध्यम से अभी तक दर्जनों गाँव के ग्रामीणों को नि:शुल्क शिक्षा और नि:शुल्क चिकित्सा के महत्व से अवगत कराया गया । समतामुलक संविधान और आरक्षण के पक्ष में आम जनता खुलकर लोकहित अधिकार पार्टी की सदस्यता को भी ग्रहण कर रहे हैं। इतना ही नहीं जाति आधारित जनगणना और महिला आरक्षण के अन्तर्गत रउ , रळ और डइउ महिलाओं के पक्ष में भी आम जनता खुलकर चर्चा करने लगी है । उक्त मौके पर जिला मीडिया प्रभारी डॉक्टर धनेश्वर साहू, मुख्य सलाहकार जनक प्रजापति जिला उपाध्यक्ष सह कांके विधानसभा प्रभारी मुकुल नायक, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीना देवी, कशीला देवी, महामंत्री सुनीता उरांव , कांके प्रखंड अध्यक्ष देव पूजन ठाकुर, मंत्री संजय लोहरा सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।