आजसू के 18 प्रखण्ड पंचायतों प्रभारीयों हुई समीक्षा
Mukesh
नामकुम: आजसू पार्टी राँची जिला समिति की आवश्यक बैठक रविवार को रांची जिला अध्यक्ष संजय कुमार महतो के अध्यक्षता में वाईबीएन यूनिवर्सिटी राजाउलातु नामकुम के सभागार में की गई।
संचालन वीणा कुमारी ने की मुख्य अतिथि के रूप में सुदेश कुमार महतो के द्वारा रांची ज़िला के 18 प्रखण्ड के प्रत्येक पंचायत प्रभारीयों के द्वारा सुपुर्द किए गए सूची पत्र की समीक्षा की गयी। सभी पंचायत प्रभारीयों को निर्देश देते हुऐ पार्टी सुप्रीमों ने कहा कि सभी पंचायत प्रभरी अपने अपने पंचायत में ग्राम कमिटी बना कर समीक्षा बैठक कराएं, तथा पार्टी संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी संगठन विस्तार को लेकर जिम्मेवारी के साथ कार्य करें। इसके साथ हीं नामकुम प्रखण्ड के कार्य वाहक अध्यक्ष रतन लाल सिंह होण्डा व महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता देवी को बनाया गया। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी केन्द्रीय मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत, हसन अन्सारी, राजेंद्र मेहता, बीरेन्द्र निर्मला भगत, रामजी यादव, वीणा चौधरी, राजेंद्र शाही मुण्डा, प्रकाश लकड़ा, जितेन्द्र सिंह, रामधन वेदिया, पारस नाथ उरांव, रोशन लाल मुण्डा, जलनाथ चौधरी, प्रकाश चौधरी आदिल अज़ीम, रिता रंजनी कुजूर, दिगम्बर महतो, जगरनाथ महतो, धर्मेन्द्र सिंह, उमेश महतो, बीरबल बैठा तथा सैकड़ो जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।