EksandeshLive Desk
बारियातू : लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत डाढ़ा ग्राम में सांप काटने से एक 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गया है।
इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनि उरांव 15 वर्ष , पिता सुले उरांव , ग्राम डाढ़ा थाना बारियातु निवासी अपने घर के बाहर खेल रहा था इसी दौरान में एक विषैला सांप ने उसे काट लिया ।
जिससे बाद वह अचेत हो गया परिजनों के द्वारा अचेतावस्था में बच्चे को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया में गया था जहां पर डॉक्टर अलीशा टोप्पो के द्वारा जांच करने बाद में बच्चे को मृत घोषित कर दिया ।
