संत अलोइसियुस मॉन्टेसरी स्कूल में जल बचाने को लेकर कार्यक्रम आयोजित

Education States

Eksandeshlive Desk

रांची : डा.कामिल बुल्के पथ स्थित संत अलोइसियुस मॉन्टेसरी स्कूल में जल बचाओ अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को जल बचाने को लेकर प्रेरित किया गया और उन्हें जल की आवश्यकता के बारे में बताया गया। इस अवसर पर रिलायंस एसोसिएट के वाइस प्रेसिडेंट विजय मूर्ति ने अपने संबोधन में कहा कि जल बचाओ ही जीवन बचाओ है। जल है तो कल है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण से पर्यावरण एवं पृथ्वी को बचाने की मुहिम पर जोर दिया जाना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल ब्रदर माईक जतरोम ने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर बल देते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने ने कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चों, अभिभावकों और स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम को आम लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर संत आलोइसियुस हाई स्कूल एवं इंडरमीडिएट कॉलेज के प्रिंसिपल ब्रदर क्लेमेंट और ब्रदर अल्फोंस टोप्पो भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के तहत स्कूल के छात्रों व अभिभावकों सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने डा.कामिल बुल्के पथ पर मानव श्रृंख्ला बनाकर जल बचाने को लेकर आम जन को एक संदेश दिया।