by sunil Verma
रांची : इंडिया टुडे के वार्षिक रैंकिंग सर्वे 2024 के अनुसार पूर्वोत्तर भारत में संत जेवियर्स कॉलेज रांची उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेस्ट कॉलेज की श्रेणियों स्थान पाया गया । संकायवार आर्ट्स और कॉमर्स में भारत की पूर्वी क्षेत्रवार कॉलेजों में दूसरा स्थान हासिल किया हैे वही पूरे भारत के कॉलेज रैंकिंग में संत जेवियर्स ने कला संकाय में 34वां स्थान, विज्ञान संकाय में 74वां और वाणिज्य संकाय में 37वां स्थान प्राप्त किया हैे प्रोफेशनल कोर्स बीबीए भी पुरे भारत में 32वां स्थान लाया हैे। उक्त जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर एन. लकड़ा, एसजे व उप- प्राचार्य डॉ. रोबर्ट प्रदीप कुजूर, एसजे ने संयुक्त रूप से बताया कि हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यहाँ के छात्र हर सेक्टर में अपना परचम लहराएँ और कॉलेज का मान-सम्मान स्थापित करे । यह उपलब्धि पूरी कॉलेज मैनेजमेंट, शिक्षक-शिक्षेत्तकर कर्मचारियों व विद्यार्थियों के प्रयास से संभव हो पाया हैे।