Kamesh Thakur
रांची: राजधानी रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के अंर्तगत रवि स्टील के पास गुरूवार की शाम को अज्ञात अपराधियोें ने एक व्यक्ति का गला काट दिया। मिली जानकारी के अनुसार जूता दुकानदार अपना दुकान में बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने जूता दुकानदार भूपेश साहू को दुकान में घुसकर गला काटकर फरार हो गये। घायल अवस्था में दुकानदार भूपेश साहू को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए रिम्स भेजा। घटना की सूचना मिलते ही पंडरा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंकर जांच में जुट गई है।