sunil Verma
Ranchi : संत जेवियर्स कॉलेज रांची में तीन दिवसीय शोध क्रियाविधि विषय पर आयोजित कार्यशाला का समापन हुआ | अंतिम सत्र के मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एच.पी. शर्मा व रांची विश्वविद्यालय के सलाहकार प्रो. बी.के. सिन्हा उपस्थित हुए| वक्ता प्रो. शर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए शोध विषय को जानना बहुत जरुरी है ऐसे आयोजनों में प्रत्येक शोधार्थी को भाग लेना चाहिए ताकि विषय सम्बंधित ज्ञान प्राप्त कर सके| इस तरह के कार्यशाला का आयोजन के लिए महाविद्यालय को निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए| वहीँ दूसरे वक्ता प्रो. बी.के. सिन्हा ने अपने संभाषण में बताया की शोध करते समय हर तरह के चुनौती को सरल तरीके से समाधान करना चाहिए| शोधार्थी को हमेशा संयम रहने की आवश्यकता है| समापन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित डॉ. फादर नाबोर लकड़ा ने प्रतिभागियों को मेहनत करने से न कतराने का सुझाव दिया| कार्यशाला के समापन के पश्चात प्रतिभागियों को पुस्तक व सर्टिफिकेट प्रदान की गयी|