संत जेवियर्स कॉलेज रांची ने मनाया आदिवासी दिवस

360° Education Ek Sandesh Live Religious


by sunil

रांची: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर संत जेवियर्स कॉलेज रांची में शुक्रवार को आदिवासी युवा चेतना मंच, ए॰ आई॰ सी॰ यू॰ एफ॰ एवं आई॰ क्यू॰ ए॰ सी॰ के द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय आदिवासी युवा – पारंपरिक ज्ञान, संरक्षण एवं प्रेषण रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड की पहली महिला व पूर्व मेयर रमा खलखो एवं सोसाइटी आॅफ जीसस के प्रोविंशियल डॉक्टर फादर अजित कुमार खेस एसजे मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान प्रस्तावना को आदरपूर्वक दोहराते हुए किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथियों एवं विद्यार्थी द्वारा पुष्पांजलि अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित किया गया। विद्यार्थियों ने अलग अलग जनजाति भाषाओं में अतिथियों का स्वागत किया। झारखंड के ए॰ आई॰ सी॰ यू॰ एफ॰ के एनिमेटर जेनी टोप्पो और जॉन पंकज कुजूर के द्वारा बताया गया की आदिवासी दिवस कब क्यों और कैसे शुरू हुआ और इसमें सैयुक्त राष्ट्र(यूएन) की योगदान भी बताई गई। जॉन पंकज कुजूर ने आदिवासी युवाओं की भागीदारी एवम संस्कृति की संरक्षण की आवश्यकता को बताया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झारखंड की पूर्व मेयर रमा खलखो द्वारा यह सवाल उठाया गया कि ह्यक्या हम आदिवासी समाज के अस्तित्व को बचा पा रहे हैं। आदिवासी समाज का बोलना ही गान है और उनका चलना ही नाच है। उन्होंने कहा कि जीवन के लिए सांसों की जरूरत है और हम आदिवासी प्रकृति की रक्षा करते हैं इसलिए युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी भागीदारी रखनी होगी। अन्त में अपने मधुर वाक्यों से उन्होंने कहा ह्य बेवजह हंसिए , मुस्कुराइए अपनी दोनों आंखें खुली रखिए और आदिवासियत को जिंदा रखिए।ह्ण रांची सोसाइटी आॅफ जीसस के प्रोविंशियल डॉ फादर अजीत कुमार खेस ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों को नींद से जागने के लिए बोला गया और कहा अगर आज आदिवासी नहीं जागेगा तो आने वाले समय में हम लुप्त हो जायेंगे अपनी परंपरा और संस्कृति को आदिवासियत के साथ बरकरार रखे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ फा॰ एन. लकड़ा एस जे ने आदिवासी नवयुवकों को सशक्त और तूफान से टकराने जीतना मजबूत बनाने को कहा। कॉलेज के विद्याथीर्यों ने अपने पारंपरिक गान,नाच एवं संगीतात्मक नाट्य प्रदर्शन से सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन किया और आदिवासी होने का मतलब समझाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप प्राचार्य डॉ फा॰ रॉबर्ट प्रदीप कुजूर, संत जेवियर्स इंटर के प्रधान्ध्यापक फा॰ अजय अनिल तिर्की , एक्सआईएसएस के डायरेक्टर फा॰ मरियानुस कुजूर, आईकफ राज्य सलाहकार डॉ फा॰ अजय अरुण मिंज , कोषाध्यक्ष फा॰ प्रभात केनेडी सोरेन, बर्सर फा॰ हेमंत कुजूर ,एवं विभिन्न विभाग के प्राध्यापकगण आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में लगभग 500 विद्याथीर्यों उत्सुकता से भाग लिया ।