पिपरवार : पिपरवार क्षेत्र के संगम विहार क्लब में संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई। जिसमें पिपरवार क्षेत्रीय प्रबंधन एवं परियोजना प्रबंधन की गलत नीतियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संयुक्त मोर्चा के सभी मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने पिपरवार क्षेत्रीय स्तर की बैठक एवं परियोजना स्तर की बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इस बैठक में पिपरवार प्रबंधन के द्वारा आयोजित वेलफेयर कमिटि, सेफ्टी कमिटि, पिपरवार क्षेत्रीय सलाहकार समिति, पीट सेफ्टी कमिटि समेत सभी तरह के बैठकों का पूरी तरह से बहिष्कार करने की बात तय की गई। बैठक में लिए गए इस निर्णय को लेकर संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों के द्वारा पिपरवार प्रबंधन को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया, जिसकी प्रतिलिपि सीसीएल मुख्यालय को भी भेजा जाएगा। इस बैठक में रविंद्रनाथ सिंह, एसके चौधरी, भीम सिंह यादव, इस्लाम अंसारी, मुंद्रिका प्रसाद, दिलीप गोस्वामी,भीम प्रसाद मेहता उपस्थित थे।