संयुक्त सचिव ने की इंडीकेटरवार की समीक्षा

360° Ek Sandesh Live States

Nutan

लोहरदगा: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव कमल किशोर सोन द्वारा शनिवार को आकांक्षी जिला अंतर्गत इंडीकेटर्स की समीक्षा जिला परिषद कार्यालय, लोहरदगा स्थित सभाकक्ष में की गई। बैठक में सर्वप्रथम शिक्षा विभाग अंतर्गत विद्यालय भवन निर्माण व उसकी उपयोगिता सुनिश्चित किये जाने, विद्यालय भवनों के बिजली बिल का भुगतान सुनिश्चित किये जाने, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने, जिला के विभिन्न प्रखण्डों में निर्माणाधीन पांच एकलव्य आवासीय विद्यालयों में से मार्च 2024 तक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर उक्त विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य प्रारंभ कराने हेतु कार्ययोजना बनाकर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने का निदेश दिया गया। साथ ही, आकांक्षा परीक्षा में आवासीय विद्यालयों की छात्र/छात्राओं को अवसर प्रदान करने हेतु वैसे बच्चों को चिन्हित कर लोहरदगा जिला में ही तैयारी कराये जाने का निदेश दिया गया। परीक्षा से पहले ओरिएंटेशन कराये जाने का निदेश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत एएनसी सुनिश्चित किये जाने, स्वास्थ्य विभागों के द्वारा सिकल सेल की जांच की जानकारी, संस्थागत प्रसव के लिए एएनसी में रजिस्टर्ड महिलाओं की मॉनिटरिंग किये जाने और संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किये जाने का निदेश दिया गया। आंगनवाड़ी केंद्रों में वजन मापी मशीन की उपलब्ध व उपयोग सुनिश्चित किये जाने, साथ ही बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग किये जाने का निदेश दिया गया।
श्रम अधीक्षक के द्वारा जिला में निबंधित मजदूरों की जानकारी दी गई। वित्तीय समावेशन की समीक्षा में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को आधार सीडिंग का कार्य अगले तीन माह के अंदर सौ प्रतिशत कराने का निदेश दिया गया। जिला के जनसंख्या के अनुपात में अटल पेंशन योजना आच्छादन की संख्या बढ़ाये जाने का निदेश दिया गया।
जन मन योजना में 53 पॉकेट में रहने वाले पीवीटीजी समूह के लिए पेयजल की उपलब्धता, उनके लिए आवास योजना, वन पट्टा, बिरसा हरित ग्राम योजना, पशुपालन की योजनाएं सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। साथ ही उनके बच्चों का कल्याण आवासीय विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों, एकलव्य विद्यालयों आदि में नामांकन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। बैठक में श्री सोन द्वारा विभिन्न इंडीकेटर्स की समीक्षा की गई जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि एवं जल संरक्षण, वित्तीय समावेशन, आधारभूत संरचना, पेयजल एवं स्वच्छता, समाज कल्याण, पशुपालन, कौशल विकास आदि की समीक्षा की गई।
नीति आयोग अंतर्गत प्राप्त अवार्ड मनी से जिला में किये जा रहे कार्यों की जानकारी उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा बैठक में दी गई। संयुक्त सचिव द्वारा किसानों को दाल के उत्पादन हेतु प्रेरित करने और जिले के फार्म हाउस की तरह अगले तीन माह में सौ एकड़ की भूमि पर कार्ययोजना तैयार किये जाने का निदेश दिया गया। बैठक के पश्चात् जिला परिषद कार्यालय प्रांगण, लोहरदगा में विभिन्न उत्पादक समूह द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण संयुक्त सचिव द्वारा किया गयाऔर बातचीत की गई। संयुक्त सचिव द्वारा जिला प्रशासन की ओर से मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए स्थापित संस्थान होमी जे भाभा कोचिंग सेंटर का निरीक्षण किया गया। इसमें संयुक्त सचिव द्वारा वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से बातचीत की गई और टिप्स दिये गये। बैठक में उप विकास आयुक्त जय ज्योति सामंता, अपर समाहर्ता सौरभ प्रसाद, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी किस्को समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी, कर्मी, फेलो आदि उपस्थित थे।