सात लाख से अधिक का कीमती ब्लू स्टोन बरामद, दो लोग गिरफ्तार

Crime States

Eksandeshlive Desk
कोडरमा : कोडरमा थाना अंतर्गत पुरनानगर में एक मकान से सात लाख 50 हजार के कीमती ब्लू स्टोन पत्थर बरामद किए गए हैं। इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि पुरनानगर स्थित संजय पंडित के मकान में ब्लू स्टोन पत्थर का अवैध रूप से भंडारण कर रखा गया है। इसे खरीद बिक्री के लिए जिला से बाहर लेकर जाने वाले हैं। इसके बाद थाना प्रभारी द्वारिका राम के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर रविवार रात संजय पंडित के घर में छापामारी की गई। छापेमारी के क्रम में संजय पंडित के कमरा और उनके भाई राजू पंडित के कमरे से लगभग 96 किलोग्राम ब्लू स्टोन पत्थर बरामद किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य सात लाख 50 हजार है।
इस संबंध में कोडरमा थाना में मामला दर्ज किया गया है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त संजय पंडित और राजू पंडित (दोनों के पिता जगदीश पंडित, ग्राम पुरनानगर) को कोडरमा जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी के अलावा कुंदन कुमार, सलीम लुगुन एवं कोडरमा थाना के पैंथर और पुलिस जवान शामिल थे।

Spread the love