तेज रफ़्तार से आ रही सफारी कार खेत में जा गिरि

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

गिरिडीह : गिरिडीह गांडेय मुख्य मार्ग पर दासडीह पेट्रोल पम्प के पास एक तेज रफ़्तार से आ रही सफारी कार ने गांडेय अंचल अधिकारी मोहम्मद हुसैन कि गाड़ी को पीछे से जोरदार टकर मार दी। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। टकर इतनी जोरदार था कि रोड से लुढ़क कर खेत में जा गिरे। घटना के वक्त डाइवर ओर गार्ड थे। जो गाड़ी में पेट्रोल भरवाने जा रहे थे, घटना में दोनों वाहन बुरी तरह से छत्तीग्रस्त हो गये।