सात साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने धर दबोचा, पुलिस से बचने के लिए मोबाइल कुएं में डाला

Crime States

Eksandeshlive Desk
गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस साइबर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को सात साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हालांकि इस दौरान जामताड़ा जिले के मिरगा निवासी बलराम मंडल और प्रकाश मोहली को पुलिस को दबोचने गये तो दोनों ने सबूत मिटाने के मकसद से मोबाइल फोन को कुएं में डाला दिया जिसे साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने काफी प्रयास के बाद कुएं से पानी निकाल कर बरामद किया। दोनों के मोबाइल से कई सबूत मिले। उक्त बातों की जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा और साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने प्रेस वार्ता में दी।
श्री शर्मा ने कहा कि अपराधियों के पास से पुलिस ने मारुति सुजुकी चार पहिया वाहन के साथ एक बाइक के अलावे मोबाइल, 16 एटीएम, 16 सीम कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के मरगोडीह लक्ष्मण मंडल, दिनेश मंडल बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गेनरो निवासी जागेश्वर साहू, गादीथान निवासी मनीष मंडल शामिल हैं। श्री शर्मा ने कहा कि साइबर अपराधी वृद्ध पेंशन सरकारी कर्मी बनकर ठगी करते थे। जबकि ये अपराधी बिजली उपभोक्ताओं को अधिकारी बनकर फोन करते थे और फिर कनेक्शन काटने की धमकी देकर ठगी करते थे।