सौंड़िक युवा मंच ओरमांझी का स्वजातीय पारिवारिक मिलन समारोह सह महासम्मेलन संपन्न

360° Ek Sandesh Live

MUSTFA

मेसरा (रांची): सौंड़िक युवा मंच ओरमांझी द्वारा 10 नवंबर (दिन रविवार) को स्वजातीय पारिवारिक मिलन समारोह सह महासम्मेलन ओरमांझी स्थित लावण्य पैलेस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस डीजी लोकायुक्त मध्य प्रदेश में पदस्थापित जयदीप प्रसाद साहू ने कहा हमारे समाज में लोगो का आईक्यू लेवल व टैलेंट कूट-कूट कर भरा हुआ है,आज अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर हर क्षेत्र में लोग अच्छे स्थानों पर हैं। बस जरूरत है तो उसे पहचाने की,उससे प्रेरणा लेने की और एक होने की। कहा ओरमांझी की इस पारिवारिक मिलन समारोह सह महासम्मेलन में उपस्थित होकर आज मुझे जरूर यह अनुभव हुआ की लोग अब जाग चुके हैं। इतनी भारी संख्या में लोगों का उपस्थित होना,यह बताता है की आगे राजनीतिक रूप से भी बहुत मजबूत होंगे। विशिष्ट अतिथि मनोचिकित्सक डॉक्टर व झारखंड सौंड़िक समाज के अध्यक्ष अशोक प्रसाद ने कहा कि हमारा समाज व्यापार में जरूर आगे है,लेकिन शिक्षा में भी आगे आने की जरूरत है। उन्होंने एकजुट होकर राजनीतिक रूप से मजबूत होने की बात कही। केंद्रीय अध्यक्ष झारखंड प्रदेश सौंड़िक जागेश्र्र पलानी प्रंगाणा अनिल प्रसाद ने कहा किसी भी संगठन को चलाना आसान बात नहीं है। संगठन को चलाने के लिए हमें काफी संयम बरतने की जरूरत है। कहा आज जो यहां की उपस्थिति विशेष करके महिलाओं की उपस्थिति यह दर्शाता है कि हम राजनीतिक रूप से मजबूत होने के लिए तैयार हैं। वहीं सौंड़िक युवा मंच के अध्यक्ष अमित कुमार साहू ने कहा यदि इसी तरह आप लोगों का सहयोग हमें मिलता रहा तो हमलोग इस संगठन को आगे और भी बड़ा और विस्तार करेंगे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव राज धाम साहू ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समति के संरक्षक उमाशंकर साहू, लक्ष्मण साहू, रामचरण साहू, सुरेश साहू, जगमोहन साहू, जलेश्वर साहू, नंदकिशोर साहू, रामचंद्र साहू, चंद्र मोहन साहू, दिलीप साहू, उपाध्यक्ष नवीन कुमार साहू, आशीष साहू, राजेश साहू, नीतीश साहू, सतीश साहू, सालासर सलाहकार समिति के अमोद कुमार साहू, नागेंद्र साहू, अशेश्वर लाल गुप्ता, दुर्गा चरण साहू, रोहित साहू, नवीन कुमार साहू, संजय साहू, ग्राम पांचा, पालू, आनंदी, कूचू ओरमांझी टुंडाहोली आदि अन्य जगहों के भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।