सौंदा बी साइडिंग के समीप एलपी ट्रक के चपेट में आने से पति-पत्नी घायल, रिम्स रेफर

Crime States

Eksandeshlive Desk

भुरकुंडा (रामगढ़) : भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सीसीएल सौंदा बी साईडिंग तीखी मोड के समीप सोमवार को एलपी ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में बाईक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक डिवाइडर की रेलिंग से टकरा गया। जिसके बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गतिरोधक लगाने की मांग को लेकर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद जाम हटा लिया गया। जानकारी के अनुसार एलपी ट्रक जेएएच 02 एएन 3774 सीसीएल सौन्दा से भुरकुंडा की ओर आ रहा था। इसी दौरान सीसीएल सौन्दा बी रेलवे साइडिंग के तीखी मोड के समीप विपरीत दिशा से आ रही होंडा साईन बाईक जेएच 24 एच 6875 पर सवार उरीमारी निवासी 45 वर्षीय रंजन करमाली और 40 वर्षीय पत्नी दसमी देवी को ट्रक ने पीछले चक्के से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाईक सवार रंजन करमाली असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया। जिसके बाद रंजन का दाहिना पैर नीचे से टुट कर लटक गया। वहीं रंजन के दोनो हाथ पैर और शरीर में गंभीर चोटे आईं है। टक्कर लगने से रंजन की पत्नी दसमी देेवी बाईक से सड़क पर गिर पड़ी। दुर्घटना में उन्हें अंजरूनी चोटे आई। स्थानीय लोगो की मदद से घायल पति-पत्नी को सीसीएल के एकेसी अस्पताल भुरकुंडा लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया। इधर भुरकुंडा पुलिस ने घटना स्थल से ट्रक और बाईक को अपने कब्जे में ले लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।