सौतेली माँ और अपने पिता पर बेटी को जान से मारने का आरोप

360° Crime Ek Sandesh Live

RANJAN

बडकागांव: सोनबरसा गांव निवासी टहलु साव ने बड़कागांव थाने में आवेदन देकर लगभग 16 वर्षीय नतनी नेहा कुमारी को मारपीट व जहर देकर हत्या कर देने का संदेह चंदौल ग्राम निवासी मृतका के पिता चमन साव एवं सौतेली मां सुनीता देवी पर जताया है। टहलू साव ने आवेदन में लिखा है कि मेरी विवाहित बेटी की निधन 10 वर्ष पूर्व हो गया था। उसके दो बच्चे थे। इसके बाद चमन ने दूसरी शादी कर ली। पुलिस जांच कर कार्रवाई करें। वही मामले को लेकर बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने कहा कि इस केस में हजारीबाग सदर हॉस्पिटल में सदर थाना के पुलिस के द्वारा मृतक के परिजन से फर्द लिया गया है। रिपोर्ट बड़का गांव थाना आने के पश्चात जांच पड़ताल कर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सदर अस्पताल में लाश का पोस्टमार्टम कराया गया है।