Eksandeshlive Desk
रांची: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामाजिक संस्था भारतीय एकता कमेटी ने मुख्य कार्यालय करबला टैंक रोड रांची में स्वागत शिविर लगाकर संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने राम भक्तों को माला पहना कर पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गुलाम मुस्तफा ने कहा के सभी धर्म समुदाय का एकता भाईचारा ही हमारे देश की सबसे बड़ी खूबसूरती है और यह मोहब्बत प्यार अमन शांति हम लोगों का हमेशा कायम रहना चाहिए। नीचे बाजार गुदरी महावीर मंडल के अध्यक्ष दयानंद प्रसाद, आदर्श मंडल के अध्यक्ष राजेश राम और शोभा समिति ने भारतीय एकता कमेटी के सामाजिक कार्य की बहुत सराहना की। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा और सचिव रामेश्वर राम को चुनरी ओढाकर और माला पहना कर सम्मानित भी किया। स्वागत शिविर में चना, शरबत, तरबूज, माला, चुनरी और गुलाब की पंखुड़ियां से भी स्वागत किया गया। इस शुभ अवसर पर दयानंद प्रसाद गुप्ता नंदू भाई, जेपी गुप्ता, गोपाल प्रसाद, बंटी कुमार, राजेश राम, अमित अग्रवाल, मोहम्मद एनाम उर्फ गुड्डू, बुलंद अख्तर, मोहम्मद सितारे, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद यूनुस, राजकुमार राम, मनोज राम, किशोर राम, राजू राम और कई लोग उपस्थित थे।