सभी मतदान केन्द्रों पर शत प्रतिशत न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं को ससमय सुनिश्चित करें : उपायुक्त

In Depth States

Eksandeshlive Desk

सिमडेगा : निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा श्री अजय कुमार सिंह अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त मतदान केंद्रों में न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

बैठक में उपायुक्त महोदय ने प्रखंडवार सभी मतदान केन्द्रों पर शत्-प्रतिशत न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने संबंधी कार्यों की समीक्षा किया। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर संचालित कार्यों को ससमय पूर्ण कराने की बात कहीं। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करने का कहा और जहां कोई कमी है, इसे समय रहते अविलंब दुरुस्त कराते हुए इसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं बैठक के दौरान दिव्यांग मतदाताओं का मतदाता सूची में शत्- प्रतिशत निबंधन एवं मैपिंग कराना सुनिश्चित करने तथा मतदान दिवस के दिन दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर आवागमन हेतु निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था के संदर्भ में आवश्यक एवं समुचित दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों पर स्थायी रैम्प की व्यवस्था करने, मतदान केन्द्रों पर महिला, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए अलग कतार एवं मतदान में प्राथमिकता की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर आवश्यकता के अनुरूप व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री पवन कुमार महतो, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुमन तिर्की, एलआरडीसी श्रीमती अरुणा कुमारी सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।