Eksandeshlive Desk
पिपरवार : सीआईएसएफ की ईस्टर्न जोन की आईजी शांति जयदेव ने पिपरवार क्षेत्र का दौरा 18 जनवरी को किया। इस दौरे के दौरान पिपरवार सीआईएसएफ कैंप पहुंचने पर जवानों के द्धारा उन्हें गार्ड आफ आनर दिया। इस दौरे के दौरान उन्होंने सीआईएसएफ के बचरा कैंप, अशोका कैंप का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने पिपरवार कैंप में आयोजित सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया और उपस्थित सभी अधिकारियों एवं जवानों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरे के दौरान उन्होंने पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक सीबी सहाय से मुलाकात की और जवानों की समस्याओं को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया। आईजी ने पिपरवार दौरे के दौरान कैंप परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर सीआईएसएफ के कमांडेंट संदीप कुमार एस, डिप्टी कमांडेंट उपेन्द्र सिंह, डिप्टी कमांडेंट मृत्युंजय स्वामी, डिप्टी कमांडेंट एसके मीना, इंस्पेक्टर विकास कुमार, इंस्पेक्टर सुमन तिवारी, इंस्पेक्टर एस नेगी और सीआईएसएफ के अन्य पदाधिकारी एवं जवान उपस्थित थे। इससे पहले आईजी इस्टर्न सेक्टर के पिपरवार दौरा को लेकर सीआईएसएफ कैंप परिसर को पूरी तरह से तैयार किया गया था, आईजी के दौरे को लेकर सीआईएसएफ के द्वारा पिपरवार क्षेत्र में जगह-जगह पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था, सड़क के किनारे सीआईएसएफ के जवानों को तैनात किया गया था।