Eksandeshlive Desk
खूंटी : देश के लिए अपने प्राण देने वाले वाल्टर गुड़िया के शहादत दिवस के मौके पर सीआरपीएफ 94 बटालियन की ओर से उन्हें शुक्रवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बटालियन के उप कमांडेंट संतोष कुमार के ने तोरपा स्थित शहीद वाल्टर गुड़िया की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मौके पर उप कमांडेंट ने वीर नारी राहिल गुड़िया को शॉल और साड़ी देकर सम्मानित किया और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। मौके पर शहीद की पत्नी राहिल गुड़िया, उनके पुत्र विश गुड़िया, तोरपा के मुखिया जोन टोपनो, मार्शल मुंडू, सहित कई लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
इसके पूर्व जीईएल चर्च दियांकेल के पादरी अमृत भेंगरा ने ईसाई रीति के अनुसार प्रार्थना की। इस संबंध में उप कमांडेंट ने बताया कि लोगों में देश भक्ति की भावना को बढ़ावा देने और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देनेवाले शहीद नायकों की वीरता और बलिदान का सम्मान करने के लिए सीआरपीएफ इस तरह कार्यक्रमों का आयोजन करती है। उन्होंने बताया कि आज ही के दिन तीन जनवरी 1988 को पंजाब में तैनाती के दौरान नक्सलियों से लोहा लेते हुए वाल्टर गुड़िया ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।