सीएमपीडीआई के निदेशक राजीव कुमार सिन्हा बने

360° Ek Sandesh Live

रांची: राजीव कुमार सिन्हा ने सीएमपीडीआई में निदेशक (तकनीकी) के रूप में आज पदभार ग्रहण किया। इससे पहले उन्होंने बीसीसीएल, सीसीएल एवं सीएमपीडीआई में विभिन्न पदों पर कार्य किया। श्री सिन्हा ने 1990 में आईआईटी (आईएसएम), धनबाद से खनन इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर बीसीसीएल के कुसमुण्डा एरिया से अपनी सेवा की शुरूआत की। तत्पश्चात्, उन्होंने बीटेक करने के उपरांत 1995 में आईएसएम-धनबाद से ही पर्यावरण इंजीनियरिंग और विज्ञान में एमटेक की उपाधि हासिल की। श्री सिन्हा को भारतीय कोयला और खनन क्षेत्र में] विशेष रूप से बीसीसीएल, सीसीएल एवं सीएमपीडीआई के साथ 34 वर्षों का अनुभव है। उन्हें खुली एवं भूमिगत खदानों के क्षेत्र में समृद्ध एवं व्यापक अनुभव है।श्री सिन्हा के 34 वर्षों के विशाल अनुभव से न केवल सीएमपीडीआई बल्कि सम्पूर्ण कोयला उद्योग के लाभान्वित होने की उम्मीद है।

Spread the love