सीएमपीडीआई में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन

360° Ek Sandesh Live Entertainment


Sunil Verma

क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल को टीम चैम्पियनशिप के विजेता
तथा क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची को उप-विजेता का खिताब मिला

रांची : सीएमपीडीआई अंतर क्षेत्रीय संस्थान सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023-24 का समापन-सह-पुरस्कार वितरण समारोह गुरूवार को किया गया । मौके पर मुख्य अतिथि संस्थान के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार एवं कस्तूरी महिला सभा की सदस्या रूपाली गुप्ता ने प्रतियोगिता के टीम चैम्पियनशिप के विजेता टीम क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल तथा उप-विजेता टीम क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी व ईएस) सतीश झा एवं निदेशक (तकनीकी व आरडीएंडटी) अच्युत घटक ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान रबीन्द्र संगीत, लाइट सांग, भजन, कारनेटिक संगीत, लोकगीत, नजरूल गीत, ठुमरी एवं ख्याल आधारित गान, बांसुरी, गिटार, सिंथेसाइजर व एकार्डियन, माउथ आरगन, हास्यप्रद नाटिका, लोकनृत्य, गजल, ध्रुपद व धमार एवं कव्वाली प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता तथा टीमों को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु गायिका श्रावणी फौजदार, कथक शिक्षक देबाप्रिया चैधुरी एवं सरोद वादक श्री श्याम पांजा ने जूरी की भूमिका निभायी। इस अवसर पर इंडियन आइडल में चयनित श्री दिवस नायक द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के क्षेत्रीय निदेशक ने श्री नायक को सीएमपीडीआई की ओर से सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएमपीडीआई के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री सुमीत कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के क्षेत्रीय निदेशक श्री जयंत चक्रवर्ती, मुख्यालय एवं क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्षगण तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।