सीएमपीडीआई में पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनायी गयी

360°

sunil verma

रांची : बीएचयू पूर्व छात्र समागम रांची चेप्टर के तत्वावधान में सीएमपीडीआई के स्वर्णरेखा हॉल में समाज सुधारक एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की 162वीं जन्म जयंती सोमवार को मनायी गयी। मुख्य अतिथि सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने पंडित मदन मोहन मालवीय की तसवीर पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवन कर कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सीएमपीडीआई के पूर्व निदेशक एवं वरीय सलाहकार ए0के0 राणा उपस्थित थे। मौके पर पूर्व छात्रों ने महामना को पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनके द्वारा कुलगीत का गायन भी किया गया। मुख्य अतिथि कुमार ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय महान शिक्षाविद्,बेहतरीन वक्ता, कर्मयोगी एवं कानुनविद् थे। उन्होंने समाज में व्याप्त कुप्रथाओं के उन्मूलन तथा जाति भेदभाव को समाप्त करने में बड़ी भूमिका निभायी। सामाजिक समरता के पैरोकार थे। विशिष्ट अतिथि राणा ने कार्यक्रम की निरंतरता बनाये रखने की अपील किया और उपस्थित जनों से मालवीय जी के बीएचयू के स्थापना के दौरान किए गए संघर्ष को साझा किया।

Spread the love