sunil Verma
रांची : सीएमपीडीआई के कोयल हॉल में इंजीनियरिंग सर्विस से संबंधित निविदा दस्तावेज में टेक्नो कॉमर्शियल अपग्रेडेशन एंड मॉडिफिकेशन थीम पर कोल इंडिया की ओर से आयोजित दो-दिवसीय कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि संस्थान के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने मंगलवार को किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कुमार ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह कार्यशाला सार्थक विचार-विमर्श, विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करती है तथा इस कार्यशाला का परिणाम कोल इंडिया की बुनियादी ढांचा इंजीनियरिंग की भविष्य की दिशा का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इस मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक सतीश झा ने इस बात पर जोर दिया कि सीएमपीडीआई इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग के सभी क्षेत्रों के साथ-साथ सौर ऊर्जा आदि जैसे उभरते नए क्षेत्रों में कोल इंडिया की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह कार्यशाला एक बेहतरीन अवसर है। सीएमपीडीआई और कोल इंडिया की सहायक कम्पनियों के इंजीनियरों को बुनियादी ढांचे की आवश्यकताओं को पूरा करने का एक तरीका व मैप तैयार करना होगा। इस कार्यशाला में सीएमपीडीआई अपनी इंजीनियरिंग सेवाओं और सीआईएल के साथ-साथ गैर-सीआईएल ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली परामर्श सेवाओं को प्रदर्शित कर रहा है। कार्यशाला ग्राहकों को सीएमपीडीआई की विविध सेवाओं की झलक प्रदान करेगी। दो-दिवसीय कार्यशाला में निविदा दस्तावेजों के टेक्नो कामर्शियल अपग्रेडेशन के साथ-साथ उद्योग में नवीनतम तकनीकी विकास पर प्रस्तुतिकरण के लिए ईपीसी ठेकेदारों और पीएंडएम विक्रेताओं को भी शामिल किया जाएगा।