विद्यार्थियों को 15 लाख रुपये लोन दे रही झारखंड सरकार

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

रांची: झारखंड सरकार राज्य के 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण (डिप्लोमा छात्रों के लिए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण) छात्र छात्राओं जो आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं, उनको आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। यह योजना मेघावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा बैंकों को ऋण की राशि का 100% गारंटी देगी। छात्रों को 4% वार्षिक साधारण ब्याज दर पर 15 लाख तक का ऋण प्रदान किया जायेगा।
योजना के लाभार्थी
डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए झारखंड राज्य स्थित मान्यता प्राप्त स्कूलों के 10वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र, स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट पाठ्यक्रमों के लिए झारखंड राज्य स्थित मान्यता प्राप्त स्कूलों से 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र ऐसे शैक्षणिक संस्थान में अध्यनरत छात्र छात्राएं जिनका एनआईआरएफ रैंक आॅवरआॅल श्रेणी में 200 तक है या संस्थानों के संबंधित व्यक्तिगत श्रेणी में एनआईआरएफ रैंक 100 तक हैं या जिन्हें जैक नएएसी द्वारा(ई) या उससे ऊपर का दर्जा प्राप्त हो।
अधिकतम आयु 40 वर्ष
संबंधित कोर्स के लिए किसी भी बैंक से पूर्व से शिक्षा ऋण नहीं मिला होइस योजना का पूर्व लाभार्थी नहीं होना चाहिए। योजना के लाभ 4% वार्षिक साधारण ब्याज दर पर 15 लाख तक का आसान ऋण छात्र प्राप्त कर सकते हैं।