सीएमपीडीआई में तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुरू

360° Ek Sandesh Live Entertainment


sunil verma
रांची : सीएमपीडीआई के मयूरी हॉल में क्षेत्रीय संस्थान-3 रांची के तत्वावधान में आयोजित तीन-दिवसीय अंतर क्षेत्रीय संस्थान सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023-24 का विधिवित उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष.सह.प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने मंगलवार को किया। सर्वप्रथम भजन गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय संस्थान-5-बिलासपुर के एन0एस0एस0 साईंराम-प्रथम एवं राजीव श्रीवास्तव-द्वितीय तथा क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के अरिजीत साहा तृतीय स्थान पाने में सफल रहे। वहीं रबीन्द्र संगीत में क्षेत्रीय संस्थान-1 आसनसोल के बिपिन राय-प्रथम, मुख्यालय-रांची के राम प्रसाद मैती-द्वितीय एवं क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के श्री देबब्रत डे तृतीय स्थान पर रहे। इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सीएमपीडीआई (मुख्यालय) सहित इसके क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल, क्षेत्रीय संस्थान-2-धनबाद, क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची, क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर, क्षेत्रीय संस्थान-5-बिलासपुर, क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली एवं क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर के प्रतिस्पर्द्धी इसमें भाग ले रहे हैं। सर्वप्रथम आगत अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती ने किया तथा बिरसा उच्च विद्यालय के छात्राओं ने झारखंड की लोकगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति पेश की। इस अवसर पर कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्षा रूपाली गुप्ता, सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) सतीश झा, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा उपस्थित थे।