sunil Verma
रांची : सीएमपीडीआई के ह्यह्यकोयल हालह्व में इंजीनियरिंग सर्विस से संबंधित निविदा दस्तावेज में टेक्नो कामर्शियल अपग्रेडेशन एंड माडिफिकेशन थीम पर कोल इंडिया की ओर से आयोजित दो-दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।इस कार्यशाला का उद्देश्य खनन उद्योग के भीतर सहयोग बढ़ाना, उद्योगों के रूझानों, तकनीकी प्रगति और सतत् (टिकाऊ) प्रथाओं पर व्यावहारिक चर्चा करना था। इसने प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाया एवं संवाद, नवाचार और रणनीतिक साझेदारी के लिए एक मंच को बढ़ावा दिया। इस कार्यशाला में सम्मिलित लोगों को उद्योग के लीडर्स के साथ जुड़ने और मूल्यवान अंतरदृष्टि प्राप्त करने का अवसर मिला, जो सेक्टर की समग्र वृद्धि और दक्षता में अहम योगदान देगा।
सीएमपीडीआई ऐसे मंचों को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जो न केवल उद्योग संबंधों को मजबूत करेंगे बल्कि एक स्थायी और प्रगतिशील भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त करेंगे।समापन सत्र में सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) श्री अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/इंजीनियरिंग सेवाएं) श्री सतीश झा तथा सीआईएल और इसकी अनुषंगी कम्पनियों के महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्षगण उपस्थित थे।